भरतपुर : जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, लोगों में दहशत

By: Pinki Sun, 15 Nov 2020 4:53:35

भरतपुर : जहरीली शराब पीने से 5 की मौत, लोगों में दहशत

राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में जहरीली देशी शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अवैध रूप से शराब ठेका संचालित करने वाले ठेकेदार व सेल्समैन की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

घटना के बाद से ठेके के ठेकेदार व सेल्समैन फरार हैं। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा खुद ही शराब बनाकर बेचा जाता था। केमिकल की मात्रा गड़बड़ होने से शराब जहरीली हो गई। इससे पांच लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। दूसरी ओर घटना के बाद डांग विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जवाहर सिंह बेढम भी गांव सुनहरा पहुंचे और पीड़ित परिवारों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देकर घटना के प्रति शोक व्यक्त किया और सरकार से दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुटी है। साथ ही जल्द ही गिरफ्तारी का दावा भी कर रही है।

बता दें कि अवैध शराब बनाने की शिकायत पुलिस से लंबे समय से की जा रही थी। इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब पांच लोगों की मौत के बाद आसपास के क्षेत्र में दशहत के साथ ही आक्रोश का माहौल भी है। लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर में अचानक बदला मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

# अलवर : दिवाली पर चूड़ी मार्केट में लगी आग, रोते बिलखते रहे दुकानदार, 20 करोड़ का नुकसान

# दर्दनाक हादसा : अलवर में बिजली का तार टूटकर व्यक्ति पर गिरा, पास ही बोरवेल मशीन से ऑपरेटर भी उतरा, दोनों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com